16.7.06

वजह

किसी रोज जिन्दगी में एक नयी सुबह होगी
उन्ही राहोंपे चलने की एक नयी बात होगी
साहिल में शामील एक नयी शरारत होगी
धडक्ते दिल की एक नयी धुन होगी
फिर भी, मुस्कुराहट में छुपी एक उदासी होगी
आँखो में कही बसी उन्ही की याँदे होगी
घावो पे लगे मरहम से अजीब जलन होगी
मेरी शायरी की शायद, वोही एक वजह होगी

No comments: