जब वोह छम से चेहरे को छूती है और कानो में कुछ गाती है ||
हलके से लबो-पर से सरक कर, अपने पेरों के निशान छोड जाती है ||
पुरी तरह हमे भिगों कर, हमे अपने ही रंग में वोह रंगती है ||
ये बात मैं सोचता हूँ की बारिश की बूंदे भी कुछ कहती है ||
जमीन पे खिची हुइ लकिरों को अपने प्यार से वोह मिलाती है ||
अपने ठंडे एहसास से सारे सोये हुए अन्कूरों को ये जगती है ||
आग में झुलसती हुइ धरती को मखमली हरी चादर ओढाती है ||
ये बात मैं सोचता हूँ की बारिश की बूंदे भी कुछ कहती है ||
हाथों में हाथ मिलाकर धरती को वोह आसमान से मिलाती है ||
खुद को ही कुर्बान कर वोह हमे जिन्दगी क्यों दे जाती है ||
अपनी ही बोली में नजाने कौनसा पाठ हमे पढा जाती है ||
ये बात मैं सोचता हूँ की बारिश की बूंदे भी कुछ कहती है ||
हलके से लबो-पर से सरक कर, अपने पेरों के निशान छोड जाती है ||
पुरी तरह हमे भिगों कर, हमे अपने ही रंग में वोह रंगती है ||
ये बात मैं सोचता हूँ की बारिश की बूंदे भी कुछ कहती है ||
जमीन पे खिची हुइ लकिरों को अपने प्यार से वोह मिलाती है ||
अपने ठंडे एहसास से सारे सोये हुए अन्कूरों को ये जगती है ||
आग में झुलसती हुइ धरती को मखमली हरी चादर ओढाती है ||
ये बात मैं सोचता हूँ की बारिश की बूंदे भी कुछ कहती है ||
हाथों में हाथ मिलाकर धरती को वोह आसमान से मिलाती है ||
खुद को ही कुर्बान कर वोह हमे जिन्दगी क्यों दे जाती है ||
अपनी ही बोली में नजाने कौनसा पाठ हमे पढा जाती है ||
ये बात मैं सोचता हूँ की बारिश की बूंदे भी कुछ कहती है ||
No comments:
Post a Comment