13.5.06

क्या कहु...

अपने बारे में क्या कहु केहने को कुछ नहि ||
ताकद है हममें कम पर कमजोर हम नहि ||
अकल है हममें जरुर पर वो घमंड हमारा नहि ||
सपने है हमारे बहूत से पर खयालो में हम नहि ||
अरमान है हमारे जरूर पर केहते हम नहि ||
मेहनत है हमारा भगवान पर नसिब हमारा नहि ||
प्यार है हमारा सहारा पर देने को कोई नहि ||

No comments: