14.5.06

खामोशियाँ

खामोशियाँ गूंजती है तनहाई की स्याहियों में
नजार आती है यादें अपनी अक्स की पर्छाइयों में

सिमट गए है ख्वाब बिखरकर रख्श-ए-उम्र की लकिरों में
जिन्दगी है मेरी जैसे शम्मा-खुश्ता अपके अज्म की लप्टों में

स्याह = dark
अक्स = image
रख्श-ए-उम्र = gallop of life and time
शम्मा-खुश्ता = extingushed lamp
अज्म = decision

1 comment:

Surabhi said...

wow!!

n accha hua meanings daal diye.. nahi to pata hi nahi chalta its so beautiful!!