27.4.06

बचपन


याद आती है मुझे वोह बचपन के बतें..
वोह पप्पू की मेठाई वोह दिवाली के पटाखे..

दादी की अलमारी से वोह तोफियाँ चुराना..
वोह गिर कर संभल ना और वोह झूटमूट का रोना...

दोस्तो के साथ वोह खेले हम लुका छुपी..
वोह हमारी बरी आना वोह करना काम का बहाना...

भैया से डर कर वोह हमारी चीजों को छुपाना...
वोह लडना झगडना वोह भैया की मार खाना...

सभी के साथ वोह मिलजुल के क्रिकेट खेलना..
वोह हमारा आउट होना वोह बॉट लेके बगजाना..

बारिश के दिनों में वोह पानी का जमना..
वोह कीचड में कूदना वोह पनि में भीगना..

रजा रानी की कहानी वोह नानी ने हर बार सुनाना..
वोह भूतों से दरना वोह गद्दे को गीला करना..

बीच बीच में यूं वोह पुराणी अल्बम को देखना..
वोह बचपन का तुतलाना वोह बचपन को याद करना..



No comments: